Team India announced: इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है जिसमें शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है।

20 जून से शुरू होने वाली भारत ओर इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका हैं जिसमें शुभमन गिल को टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर चुना गया है। वही ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है शुभमन गिल भारतीय टीम के उभरते हुए युवा खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं गिल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग ओर 3 नंबर पर खेलते हुए 32 मैचों में 5 शतक और 7 अर्धशतक समेत 1893 रन बनाए हैं
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने शनिवार को 18 सदस्यों वाली टीम का ऐलान कर दिया है जिसमे कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास के बाद टीम में दो महत्वपूर्ण स्लॉट खाली हो गए हैं जिसके लिए अब टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिसमे साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईशवरन शामिल हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का नया सायकिल भी शुरू हो रहा है रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी का स्लॉट भी खाली हो गया था जिसको लेकर कई खिलाड़ी कप्तान पद के लिए रेस में शामिल थे। इसमें जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत शामिल थे इस सीरीज में मोहम्मद शमी की जगह नहीं मिली है
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल(c), ऋषभ पंत(vc), केएल राहुल, यशस्वी जैसवाल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवीन्द्र जडेजा,ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह ।
और पढ़े -: Aayush Mhatre: कौन है आयुष म्हात्रे,जिन्हें चेन्नई के लिए डेब्यू करने का मौका मिला
भारत का इंग्लैंड शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से लीड्स के मैदान से होगी इसके बाद 2 जुलाई को बर्मिघम में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा 10 जुलाई को लीड्स में तीसरा टेस्ट, मैनचेस्टर में 23 जुलाई को चौथा टेस्ट और भारत ओर इंग्लैंड के बीच 5वा ओर आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को द ओवल में खेला जाएगा ।