Sport skill 27

RR vs GT: क्या राजस्थान रॉयल, गुजरात टाइटंस से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेंगे

Share Now

RR vs GT : आज राजस्थान रॉयल ओर गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 47वा मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा गुजरात इस साल जबरदस्त फार्म में नजर आ रही है वहीं राजस्थान रॉयल इस साल कुछ खास नहीं कर सकी है

फोटो : IPL/BCCI

RR vs GT : गुजरात टाइटंस की बात करें तो गुजरात टाइटंस इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है गुजरात टाइटंस ने इस सीजन अभी तक 8 मैच खेले है जिसमे उन्हें 6 जीत ओर 2 में हार का सामना करना पड़ा है गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है गुजरात टाइटंस अपने पिछले 2 मुकाबले बेक टू बेक जीत के साथ प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करने के करीब है शुभमन गिल इस टीम की कप्तानी के रहे है

RR vs GT : राजस्थान रॉयल इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकी है राजस्थान रॉयल ने अभी तक 9 मैच खेले है जिसमे उन्हें 2 में जीत ओर 7 में हार का सामना करना पड़ा है प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल नौवें स्थान पर लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है राजस्थान रॉयल अपने पिछले 5 मुकाबले लगातार हार कर आ रही है गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है जिसमे उन्हें 7 मैचों में सिर्फ 1 जीत हासिल हुई ओर 6 में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-: Aayush Mhatre: कौन है आयुष म्हात्रे,जिन्हें चेन्नई के लिए डेब्यू करने का मौका मिला

GT की तिकड़ी का कमाल

RR vs GT : गुजरात टाइटंस का टॉप ऑडर जबरदस्त फॉर्म में है जीटी की तरफ से शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और जोश बटलर तीनो बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसमें साईं सुदर्शन 8 मेचों में 417 रन के साथ ऑरेंज कैप की रेस में शामिल है

रियान पराग ही संभालेगा RR की कमान

RR vs GT : आज के मैच में भी रियान पराग ही राजस्थान रॉयल की कप्तानी करते नजर आएंगे। RR के परमानेंट कप्तान संजू सैमसंग उपलब्ध नहीं है वह चोटिल होने के कारण पिछले कई मुकाबले खेले नहीं हैं

हैंड-टू-हैंड रिकॉर्

RR vs GT : गुजरात ओर राजस्थान ने आपस में 7 मुकाबले खेले हैं जीटी ने आरआर की 6 मुकाबलों में शिकस्त दी है वही जीटी को सिर्फ 1 जीत नसीब हुई है राजस्थान रॉयल को घर पर जीटी को मात देना आसान नहीं है।

पिच रिपोर्ट

RR vs GT : जयपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है लेकिन स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है।

Exit mobile version