
लेरिशा मुनसमी साउथ अफ्रीका क्रिकेटर केशव महाराज की पत्नी हैं जो बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश भी है वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 84.1k फोलोवर है वह हमेशा बॉलीवुड के गानों पर डांस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)

साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद जीता आईसीसी खिताब
साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की हैं टेम्बा बावूमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपिशनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से हराकर आईसीसी खिताब अपने नाम किया है इस टीम में केशव महाराज का भी अहम रोल रहा हैं केशव महाराज ने इस मैच में एक सफलता अपने नाम की हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)

कौन है केशव महाराज की पत्नी लेरिशा मुनसमी
लेरिशा बेहद खूबसूरत हैं वह भारतीय मूल की हैं लेरिशा की जड़े भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में है वह अपनी भारतीय विरासत से गहरा जुड़ाव रखती है लेरिशा एक वकील हैं जो वाणिज्यिक कानून और मुकदमेबाजी में विशेषता रखती हैं साथ ही एक प्रशिक्षित कथक नृत्यांगना भी हैं वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वे हमेशा बॉलीवुड के गानों पर डांस करने की वीडियो और फोटो साझा करती रहती है। (फोटो इंस्टाग्राम)

हनुमान भक्त हे केशव महाराज
केशव महाराज भारतीय मूल के है केशव की हिन्दू धर्म के प्रति गहरी आस्था है इनका पूरा नाम केशव आत्मानंद महाराज है वह हनुमान जी के भक्त हैं केशव और उनका परिवार भारतीय रीति रिवाज से जुड़ा हुआ है ओए वे समय समय पर मंदिर भी जाते रहते हैं । (फोटो इंस्टाग्राम)

कब हुई थी पहली मुलाकात
केशव और लेरिशा कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे दोनों आपस में मिलने जुलने लगे और फिर दोनों एक दूसरे पसंद करने लगे। (फोटो इंस्टाग्राम)

रिलेशनशिप को कई सालों तक छुपाकर रखा
दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कई सालों तक दुनिया से छुपाकर रखा दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी केशव महाराज जहां भी मैच खेलने जाते, लेरिशा स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंच जाती थी दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई । (फोटो इंस्टाग्राम)

शादी के लिए फैमिली को मनाया
केशव महाराज और लेरिशा के लिए सबसे बड़ी चुनौती शादी के लिए फैमिली को राजी करना था अपने पैरेंट्स को मनाने के लिए एक स्पेशल दिन चुना। महाराज अपनी मामी के 50वे जन्मदिन पर पार्टी रखी जिसमे दोनों ने मिलकर कथक डांस किया जिसे देखकर महाराज की मां काफी प्रभावित हुई और दोनों को शादी की परमिशन दे दी। (फोटो इंस्टाग्राम)

2019 में हुई सगाई
लेरिशा और महाराज में 2019 में सगाई की लेरिशा कथक की बहुत बड़ी डांसर थी जो कथक की वजह से साउथ अफ्रीका में फेमस थीं । (फोटो इंस्टाग्राम)

कोरोना के कारण 3 साल बाद हुई शादी
सगाई करने के बाद महाराज और लेरिशा को 3 साल का लंबा इतंजार करना पड़ा दरअसल कोरोना महामारी के कारण 3 साल बाद अप्रैल 2022 में शादी के पवित्र बंधन ने बंध गए दोनों ने भारतीय रीति रिवाज के मुताबिक शादी की । (फोटो इंस्टाग्राम)
ये भी पढ़ें -: IPl 2025 FLOP XI : आईपीएल 2025 में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने फैंस के साथ साथ अपनी टीम को भी किया निराश

केशव महाराज का क्रिकेट करियर
केशव महाराज का क्रिकेट करियर की बात करें तो महाराज ने 48 टेस्ट मैच में 155 विकेट चटकाए हैं जबकि 27 वनडे मुकाबलों में महाराज ने 29 विकेट लिए हैं और 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22 विकेट लिए हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)